बरायठा के बारे में

जिला सागर से 65 किलोमीटर दूर धसान नदी के किनारे स्थित है यह हरित क्रांति वाला गांव है चारों ओर सागौन के वृक्ष है चारों और पहाड़ों से घिरा हुआ यह क्षेत्र है ||
 यहां  अनेक मनोरम दृश्य है यहां पर अनेकों जीव जंतु देखनेे को मिलतेे हैं

Comments

  1. हनुमान टोंग के बारे में भी लिख सकते हो अच्छा धार्मिक क्षेत्र है

    ReplyDelete
  2. अपने यहां से निकलनी वाली अबार माता चुनरी यात्रा का जिक्र भी करे

    ReplyDelete

Post a Comment